चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा था यात्री, प्लेटफॉर्म से नीचे गिरा, RPF जवान ने बचाई जान

Saturday, Jul 03, 2021 - 02:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करना कई बार बहुत भारी पड़ सकता है। कुछ ऐसा ही प्रयागराज स्टेशन पर एक शख्स के साथ हुआ है। स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही यात्री चलती गाड़ी से उतरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इसी दौरान वह अपना संतुलन गवां बैठा और प्लेटफोर्म से नीचे गिर गया। इस दौरान RPF जवान ने उसकी जान बचाई। स्टेशन पर खड़े इस आरपीएफ जवान की नजर ट्रेन से गिर रहे यात्री पर जैसे ही पड़ी, उसने वैसे ही बिना देर किए यात्री को प्लेटफॉर्म पर खींच लिया जिससे उसकी जान बच गई।

 

इस घटना को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो के जरिए शेयर करते हुए आरपीएफ जवान की तारीफ की.है और कहा है कि प्रयागराज स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रहे यात्री की जान आरपीएफ कर्मचारी ने बचाई। इसके अलावा उन्होंने कहा कि चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास करना जानलेवा साबित हो सकता है। यह आपके परिवार के लिए दुख का कारण भी बन सकता है। उन्हेंने नियमों का पालन करने को कहा है।

Hitesh

Advertising