रेल किराये में छूट अब नहीं मिलेगी, बुजुर्गों-खिलाड़ियों को कंसेशन पर रेल मंत्री ने लोकसभा में दिया जवाब

Wednesday, Jul 20, 2022 - 05:43 PM (IST)

नेशनल डेस्कः रेलवे में मिल रही रियायतें अब खत्म कर दी गई हैं। अब रियायतें का दौर वापस नहीं आएगा। रियायतों का इंतजार अब न करें। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को लोकसभा में कहा आज साफ शब्दों में कहा कि बुजुर्गों और खिलाड़ियों को रेल किराये में अब छूट नहीं दी जाएगी।

रेल मंत्री ने साफ किया कि रेल किराये में में बुजुर्गों औऱ खिलाड़ियों को अब छूट नहीं मिलेगी। उन्‍होंने कहा, "अभी भी किराये की लागत का 50% खर्च सरकार उठाती है। बुजुर्गों को मिलने वाली रियायत से वर्ष 2019-20 में 1667 करोड़ रु का खर्च उठाना पड़ा, इसी तरह बुजुर्गों को मिलने वाली रियायत से 2018-19 में 1636 करोड़ रु का खर्च उठाना पड़ा।

Yaspal

Advertising