रेलवे में नौकरी तलाश रहे लोगों के साथ अन्याय बंद होना चाहिए: राहुल

Thursday, Dec 02, 2021 - 09:43 AM (IST)

नई दिल्ली:  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अब रेलवे में नयी नौकरियों का सृजन नहीं होने का दावा करते हुए बुधवार को कहा कि इसमें नौकरी तलाश रहे लोगों के साथ अन्याय बंद होना चाहिए।

उन्होंने ट्वीट किया, पहले रेलवे में नौकरी एक सम्मान की बात होती थी, आज रेलवे में नौकरी ही नहीं होती, जल्द ही, पहले की तरह रेलवे ही नहीं होगा! जनता से अन्याय बंद करो।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी रेलवे में नौकरियों के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘नरेंद्र मोदी जी, आप अपने खरबपति मित्रों को तो कभी इतना इंतजार नहीं कराते। कृषि कानून बनने से पहले ही उनकी तैयारियां करा दी थीं।

Anu Malhotra

Advertising