बस इस ऑप्शन पर करना होगा क्लिक और आपकी स्लीपर सीट बदल जाएगी AC कोच में... रेलवे ने शुरु की नई स्कीम

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 07:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने और खाली सीटों से होने वाले आर्थिक नुकसान को रोकने के लिए ऑटो अपग्रेड स्कीम शुरू की है। इस योजना के तहत अगर ऊपरी क्लास के कोचों में सीटें खाली रहती हैं, तो रेलवे अपने सिस्टम के जरिए कुछ यात्रियों को स्वचालित रूप से ऊपर की क्लास में अपग्रेड कर देता है।

योजना का तरीका

रेलवे के AC कोच जैसे First AC, Second AC और Third AC में अक्सर कुछ सीटें खाली रह जाती हैं क्योंकि इनका किराया Sleeper क्लास से ज्यादा होता है। इस स्थिति में रेलवे, खाली सीटों का फायदा उठाते हुए नीचे की क्लास के यात्रियों को ऊपर की क्लास में अपग्रेड करता है।

उदाहरण के लिए, यदि किसी ट्रेन में First AC में चार सीटें खाली हैं और Second AC में दो, तो रेलवे कुछ Second AC के यात्रियों को First AC में भेज देता है। फिर खाली हुई सीटों पर Third AC के यात्रियों को अपग्रेड किया जाता है। इसी तरह, Third AC में खाली हुई सीटों में Sleeper क्लास के वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को मौका मिलता है। इस तरह कोई भी सीट खाली नहीं रहती, रेलवे का नुकसान कम होता है और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलती है।

बुकिंग के समय करना होगा एक क्लिक

IRCTC या किसी एप के जरिए टिकट बुक करते समय यात्रियों से पूछा जाता है, 'Are you willing to be upgraded to a higher class?'।

  • यदि आप 'Yes' चुनते हैं, तो आपका टिकट अपग्रेड के लिए योग्य बन जाता है।
  • यदि 'No' चुनते हैं, तो आपका टिकट उसी क्लास में रहेगा।
  • यदि कोई विकल्प नहीं चुना गया, तो सिस्टम इसे “Yes” मान लेता है।

इसका मतलब है कि अगर किस्मत अच्छी रही, तो Sleeper से Third AC या Second AC में मुफ्त अपग्रेड हो सकता है।

अपग्रेड के बाद क्या बदलता है?

  • PNR नंबर वही रहता है, जो बुकिंग के समय दिया गया था।
  • टिकट की जानकारी और सीट नंबर उसी PNR से चेक किए जा सकते हैं।
  • अगर आप अपग्रेडेड टिकट कैंसिल करते हैं, तो रिफंड मूल टिकट क्लास के अनुसार मिलेगा, न कि अपग्रेड की गई क्लास के हिसाब से।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak