भारतीय रेलवे बनेगी दुनिया की पहली 100 फीसदी ‘ग्रीन रेलवे’

Friday, Jul 26, 2019 - 06:38 PM (IST)

नई दिल्ली: संसद के प्रश्नकाल में रेलमंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि, 10 साल के भीतर भारतीय रेलवे का कायाकल्प हो जाएगा और वो दुनिया की सबसे पहली 100 पर्सेंट ग्रीन रेलवे होगी। उन्होने बताया कि 2022 तक देश में सभी ब्रॉडगेज रेल लाइन का विद्युतीकरण हो जाएगा। इसके साथ ही रेल सेवा का संचालन शत-प्रतिशत बिजली से करने के बाद भी, सीमावर्ती इलाकों और आपात स्थिति में डीजल से चलने वाली रेल सेवा बरकरार रहेगी। हालांकि इसमें भी डीजल की जगह बायोडीजल के इस्तेमाल को सुनिश्चित किया जाएगा।  
इसके साथ ही रेल मंत्री ने ये भी बताया कि, रेलवे अपनी खाली पड़ी जमीन पर सौर ऊर्जा संयत्र लगा रहा है। इससे अतिक्रमण की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी और सौर ऊर्जा का इस्तेमाल बढ़ेगा। उन्होने बताया कि इन कोशिशों के जरिए मैं ये घोषणा कर सकता हूं कि अगले 10 साल में भारतीय रेलवे दुनिया की पहली 100 फीसदी ग्रीन रेलवे हो जाएगी।

prachi upadhyay

Advertising