2 ट्रेन हादसों के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अशोक मित्तल ने दिया इस्तीफा!

Wednesday, Aug 23, 2017 - 01:20 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के खतौली में उत्कल एक्सप्रेस और कैफियत एक्सप्रेस रेल दुर्घटना को प्रधानमंत्री कार्यालय (पी.एम.ओ.) ने बहुत गंभीरता से लिया है, साथ ही इस मामले में लापरवाही के चलते बड़े बदलाव के संकेत मिले हैं। पी.एम.ओ. की सख्ती के बाद अब रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ए.के. मित्तल पर भी गाज गिरने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन इसकी पुष्टि किसी भी रेल अधिकारी ने नहीं की।

सूत्रों के मुताबिक स्वाइन फ्लू से बीमार मित्तल छुट्टी पर होने के बावजूद मंगलवार को रेल भवन में अपने कार्यालय आए और आवश्यक फाइलों पर काम निपटा कर शाम को रेल मंत्री सुरेश प्रभु को इस्तीफा सौंप दिया? सूत्रों की मानें तो पी.एम.ओ. ने उन्हें 72 घंटे का समय दिया था। इस्तीफे की अटकलों को लेकर मंगलवार को दिनभर रेल मंत्रालय में चर्चाएं गर्म रहीं। मंत्रालय के अधिकारियों का भी यही कहना था कि जब छोटे अधिकारी नप सकते हैं तो बोर्ड के मुखिया को अब तक क्यों नहीं हटाया गया है?

Advertising