कश्मीर घाटी में लगातार पांचवें दिन रेल सेवा बाधित

Friday, Oct 26, 2018 - 01:21 PM (IST)

 श्रीनगर : कश्मीर घाटी में शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन रेल सेवा स्थगित रही जिससे लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा।  सूत्रों के अनुसार रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादियों के मारे जाने के विरोध में अलगाववादी संगठनों के नेताओं के समूह की ओर से हड़ताल के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से रेल सेवा को स्थगित रखा गया है। संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेएलआर) ने शुक्रवार की नमाज के बाद लोगों से अपने-अपने क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन करने की अपील की है।  कश्मीर में आठ अक्टूबर से शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) चुनाव के पहले चरण से लेकर चौथे चरण के मतदान के बीच आंशिक अथवा पूर्ण रूप से यह 11वीं बार रेल सेवाएं स्थगित की गयी हैं।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने  बताया कि गुरुवार रात पुलिस से मिले सुरक्षा संबंधी परामर्श के तहत रेल सेवा को आज भी स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है।  अधिकारी ने बताया कि उत्तर कश्मीर में रविवार को रेल सेवा सामान्य रही। लेकिन सोमवार को इसे स्थगित कर दिया गया है। उत्तर कश्मीर में आज श्रीनगर-बडगाम-बारामूला रेल मार्ग पर कोई ट्रेन नहीं चलेगी।  गौरतलब है कि रविवार को कुलगाम के लारू गांव में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहमद के तीन आतंकवादी मारे गये थे। मुठभेड़ के तुरंत बाद बड़ी संया में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गये। इस दौरान वहां पड़े एक बम में विस्फोट होने से छह लोगों की मौत हो गयी और कई घायल हो गये। 
 

Monika Jamwal

Advertising