सुरक्षा कारणों से कश्मीर में रेल सेवा स्थगित, इंटरनेट भी बंद

Saturday, Mar 24, 2018 - 02:00 PM (IST)

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के दोरू में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के बाद कश्मीर में रेल सेवा स्थगित कर दी गई है। प्रशासन ने इलाके में तनाव को देखते हुए यह फैसला लिया है। वहीं मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है।


गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर के दोरू में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के कमांडर और उसके बाडीगार्ड समीर टाइगर को मार गिराया है। समीर टाइगर को लेकर कश्मीर के जिहादपरस्त लोगों में काफी लोकप्रियता है। आतंकियों के मारे जाने के बाद कानून व्यवस्था बनी रहे और लोग हिंसक प्रदर्शन कर पाएं इसलिए प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है। वहीं रेल संपत्ति को नुकसान से बचाने के लिए रेल सेवा को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है। दोरू ऑपरेशन को सेना की 19 आरआर, सीआरपीएफ और एसओजी के जवानों ने मिलकर अंजाम दिया है। वहीं खोनमुंह में भी आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया।
 

Punjab Kesari

Advertising