श्रीनगर-बारामूला ट्रैक पर रेल सेवा बहाल, दक्षिण कश्मीर में दूसरे दिन भी स्थगित

Monday, Sep 11, 2017 - 01:48 PM (IST)

श्रीनगर: नार्थ कश्मीर में श्रीनगर-बारामूला ट्रैक पर रेल सेवा फिर से बहाल कर दी गई है। रविवार को सुरक्षा कारणों से कश्मीर पर रेल सेवा स्थगित की गई थी। अलगाववादियों ने केन्द्रिय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के जम्मू कश्मीर दौरे के विरोध में हड़ताल का अहववान किया था और उसकी के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से रेल सेवा को स्थगित कर दिया गया था।
हांलाकि श्रीनगर-बनिहाल ट्रैक पर फिलहाल दूसरे दिन भी रेल सेवा स्थगित है।

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आज सुबह हिजबुल के दो आतंकवादी मारे गए हैं और इसी कारण से इस ट्रैक पर रेल सेवा बहाल नहीं की गई है। रेलवे अधिकारी के अनुसार,नार्थ कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम से बारामूला तक रेल सेवा को बहाल कर दिया गया है जोकि कल बंद कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर में श्रीनगर-अनंतनाग और काजीगुंड के बीच रेल सेवा फिलहाल स्थगित है। पुलिस और राज्य प्रशासन के दिशा निर्देश पर ऐसा किया है। उन्होंने कहा कि रेल संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया।

 

Advertising