कश्मीर में ट्रेन सेवा बहाल

Saturday, Sep 09, 2017 - 03:08 PM (IST)

श्रीनगर: शनिवार को कश्मीर घाटी में रेल सेवा एक बार फिर बहाल हो गई है। जुम्मे की नमाज के बाद कश्मीर में अलगाववादियों के प्रदर्शन के आहवान के मद्देनजर रेल सेवा स्थगित कर दी गई थी। म्यांमार में रोहिंग्या मुस्लिमों के कत्ल को लेकर कश्मीर में विरोध प्रदर्शनों का आहवान किया गया था।


रेलवे के अधिकारी ने बताया कि कश्मीर में सभी रूटों पर रेल सेवा फिर से बहाल कर दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि सिग्रल सिस्टम में कुछ समस्या आ रही है। मध्य कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम और बारामूला में कल से रेल सेवा स्थगित थी जोकि आज बहाल कर दी गई है। श्रीनगर-काजीगुंड और अनंतनाग के बीच भी रेल सेवा शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सिग्रल समस्या के कारण सुबह के समय में रेले कुछ लेट हो गई थीं। प्रदर्शनों के दौरान रेल सेवा को स्थगित कर दिया जाता है ताकि प्रदर्शनकारी रेल संपत्ति को नुकसान न पहुंचा सकें।

 

Advertising