कश्मीर में रेल सेवा फिर से बहाल

Thursday, Sep 28, 2017 - 06:04 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से स्थगित रेल सेवा को आज एक बार फिर से बहाल कर दिया गया। बारामूला जिले के उड़ी सेक्टर में एलओसी पर 26 सितम्बर को टॉप के आतंकवादी के मारे जाने के बाद से रेल सेवा स्थगित कर दी गई थी। वहीं 25 को अलगाववादियों द्वारा एनआईए के विरोध में किए बंद के आहवान के बाद भी रेल सेवा को स्थगित किया गया था। उसके बाद 26 को सेवा बहाल की गई पर उसे फिर से स्थगित करना पड़ा।


रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, हमले कश्मीर घाटी में आज सभी रेल सेवाओं को बहाल कर दिया है। उन्होंने कहा, पुलिस से देर रात जानकारी मिली थी कि रेल सेवाओं को बहाल कर दिया जाए। सेंट्रल कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम से नार्थ में बारामूला और दक्षिण में श्रीनगर-अनंतनाग से बानिहाल तक सभी जगह रेल सेवा बहाल कर दी गई है। रेलवे अधिकारी ने कहा कि पुलिस के दिशा निर्देश पर काम किया जा रहा है। बुधवार को प्रशासन को इस बात का अन्देशा था कि आतंकवादी क्यूम नजर की हत्या के बाद कहीं हिंसा भडक़ सकती है। इसलिए रेल सेवाएं स्थगित की गई।

 

Advertising