Rail Neer: रेलवे का पानी पीने से कतराएंगे...जब देख लेंगे ‘रेल नीर’ की बोतल की सच्चाई, VIDEO
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 07:48 PM (IST)
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने यात्रियों के बीच सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर चिंता पैदा कर दी है। वीडियो में एक वेंडर खुलेआम ‘रेल नीर’ के लेबल वाली बोतल में रेलवे टंकी का पानी भरते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो बनाने वाले ने इसे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रिकॉर्ड किया, जिसमें वह बताते हैं कि वेंडर इसे बिसलेरी का पानी बताकर बेचने वाला था।
वीडियो के वायरल होते ही इंटरनेट पर यूजर्स ने इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई लोगों ने रेलवे प्रशासन पर वेंडरों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की, जबकि कुछ ने सुझाव दिया कि यात्रियों को इस्तेमाल की गई बोतलों से बचने के लिए पैकेजिंग की जांच करनी चाहिए और उन्हें नष्ट करना चाहिए।
"रेल नीर " पी लो..🤪@IRCTCofficial @RailMinIndia pic.twitter.com/hqnci8YSsd
— 𝙼𝚛 𝚃𝚢𝚊𝚐𝚒 (@mktyaggi) November 22, 2025
IRCTC के नियमों के अनुसार, कोई भी वेंडर इस्तेमाल की हुई बोतल में दोबारा पानी नहीं भर सकता। ऐसे मामले में वेंडर को जुर्माना, कॉन्ट्रैक्ट रद्द और ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है। रेलवे लगातार यात्रियों को सील बंद पैक बोतल खरीदने की सलाह देता है।
इस घटना ने एक बार फिर यात्रियों और सोशल मीडिया यूजर्स को सचेत किया है कि हमेशा पैकिंग की सही जांच करें और सुरक्षित पानी ही इस्तेमाल करें। वायरल वीडियो X और रेडिट सहित कई प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया गया है, और इसे देखकर कई लोगों ने अपने अनुभव और सुझाव भी शेयर किए हैं।
