रेल मंत्री पीयूष गोयल की बड़ी योजना को पीएम मोदी ने ठुकराया

Monday, Apr 09, 2018 - 09:39 AM (IST)

नई दिल्ली: रेल मंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (सीएसटी) को पहले संग्रहालय सह रेलवे स्टेशन में बदलने की रेलमंत्री पीयूष गोयल की महत्वाकांक्षी योजना को ठुकरा दिया। इस टर्मिनल का निर्माण 1878 में शुरू हुआ था और यह दस साल में बनकर तैयार हुआ था। इसे 2004 में यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल का दर्जा दिया गया था। गोयल ने नवंबर में वहां के दौरे के समय इस टर्मिनल को ‘‘विश्व श्रेणी के संग्रहालय’’ में बदलने की घोषणा की थी।

गोयल और रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ सदस्यों की मौजूदगी में 26 मार्च को एक बैठक में मोदी ने इस महत्वाकांक्षी योजना के पीछे के तर्क पर सवाल उठाए। सूत्रों ने कहा कि रेलवे बोर्ड भी गोयल के संग्रहालय के प्रस्ताव के खिलाफ था क्योंकि इसकी वजह से कई कर्मचारियों को वहां से हटाना पड़ता और उनकी कहीं और व्यवस्था करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता।

Seema Sharma

Advertising