रेल बजट: प्रभु ने की आम आदमी पर ये ''कृपा''

Thursday, Feb 25, 2016 - 01:22 PM (IST)

नई दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु आज लोकसभा में अपना दूसरा बजट पेश कर रहे हैं। सुरेश प्रभु ने अपने दूसरे रेल बजट में आम आदमी को कई सुविधाए दी है। जानें क्या हैं आम आदमी को दी ये सुविधाएं:-

- आईवीआरएस सिस्टम के जरिए यात्रियों से इनपुट लिए जाते हैं। 
- मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट लगाए।
- वेटिंग रूम की ऑन लाइन बुकिंग।
- डिस्पोसेबल बेड रोल वाराणसी-दिल्ली के बीच महामना एक्सप्रेस दी।
- 17000 बायो टॉयलेट लगाए जाएंगे।
- पहली बार बायो-वैक्यूम डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में लगाए जायेंगे।
- 1 लाख 20 हजार टिकट वेंडिंग मशीन से खरीदे जाते हैं।
 

Advertising