राहुल बोले : MP में कांग्रेस की सरकार बनी, तो 10 दिन में होगा किसानों का कर्ज माफ

Wednesday, Jun 06, 2018 - 07:41 PM (IST)

मंदसौर : पिछले साल हुए किसान गोलीकांड की पहली बरसी पर बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि देने पिपलियामंडी पहुंचे। यहां राहुल ने रैली को संबोधित किया। कांग्रेस ने इस रैली को ‘किसान समृद्धि श्रद्धांजलि सभा’का नाम दिया था। उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो गारंटी के साथ राज्य के कर्जदार किसानों का कर्ज माफ होगा। राहुल ने किसानों का मुद्दा रखते हुए कहा कि कांग्रेस किसान का दर्द जानती है। राहुल ने इससे पहले मंदसौर पीड़ित कई किसानों से मुलाकात की।



यहां पढ़िए राहुल ने अपने संबोधन का क्या कुछ कहा...


मंदसौर में राहुल की रैली की बड़ी बातें...

  • रैली में पहुंचे राहुल
  • राहुल ने शहीद किसानों को दी श्रद्धांजलि
  • शहीद किसान की मां से मिले राहुल
  • रैली में सभी शहीद किसानों को किया गया याद
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष समेत तमाम बड़े नेता रैली में मौजूद
  • शिवराज सिंह जनता को बेमतलब की बातों में उलझाते हैं- अजय
  • तय है अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी- अजय
  •  

मंच पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया

  • शहीदों की धरती को नमन करता हूं : ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • 'शिवराज के राज में मध्यप्रदेश बेहाल हो चुका है'
  • 'भाजपा को राज्य की चिंता नहीं'
  • 'वो 6 किसान देश के लिए शहीद हुए थे'
  • 'किसानों की शहादत का बदला हम नवंबर में लेंगे'
  • 'शिवराज सरकार ने लगाई थी 6 किसानों की जान की बोली'
  • 'जो सीएम किसानों की जान की बोली लगा दे, ऐसे सीएम को कुर्षी पर बैठने का कोई हक नहीं'
  • 'मध्यप्रदेश की जनता को शिवराज सरकार को प्रतिबंध का नोटिस देना होगा'
  • 'पीएम ने नोटबंदी की और शिवराज ने प्रदेश में किसान बंदी'
  • 'शिवराज के हाथ किसानों के खून से रंगे हैं'
  • 'किसान परेशान है और सिवराज मजे कर रहे हैं'
  • 'ये सरकार BJP की नहीं, उद्योगपतियों की सरकार है'
  • 'मुआवजा किसी को नहीं मिलता है और घोषणावीर घोषणाएं करते हैं'
  • 'किसान परेशान है और शिवराज मजे कर रहे हैं'
  • 'ये सरकार BJP की नहीं, उद्योगपतियों की सरकार है'
  • 'मुआवजा किसी को नहीं मिलता है और घोषणावीर घोषणाएं करते हैं'
  • 'पीएम जीडीपी बढ़ाने की बात करते हैं, जीडीपी मतलब : बढ़ता गैस का दाम, बढ़ता डीजल का दाम, बढ़ता पेट्रोल का दाम'

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल के सामने रखी पांच मांगे

  • राज्य में जब कांग्रेस की सरकार बने तब, जैन कमीशन की रोपोर्ट सार्वजनिक हो
  • जिन पुलिसवालों ने किसानों पर गोलियां चलाई, उनके खिलाफ FIR दर्ज हो
  • जिन किसानों पर केस चले हैं वह वापस लिए जाएं
  • मंडी में किसानों के नकद राशी मिले
  • जब कांग्रेस सरकार बने तो किसान को समर्थन मूल्य मिले
     

    मंच पर प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ मौजूद​​​​

  • ‘शिवराज राज में सबसे ज्यादा धोखा किसानों के साथ हुआ है’
  • ‘आज किसान समर्थन मूल्य के लिए तरस रहा है’
  • ‘आज का नौजवान व्यवसाय का मौका चाहता है, लेकिन शिवराज झूठी घोषणाएं करते हैं’
  • ‘शिवराज सिंह हर महीने अखबार में फोटो छपवाने के लिए 200 करोड़ रुपए खर्च करते हैं’
  • ‘जनता हिसाब चाहती है घोषणाएं नहीं’
  • ‘6 महीने बाद मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस का झंड़ा लहराएगा’
     

मंदसौर में किसानों से मिले राहुल

 

राहुल गांधी का संबोधन शुरू

  • शहीद किसानों के परिवारों का रैली में आने के लिए राहुल ने जताया आभार
  • 'UPA ने 10 दिन के अंदर 70 करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया'
  • जिस दिन मप्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी उस दिन से 10 दिन बाद किसानों का कर्जा माफ हो जाएगा
  • 10 दिन के अंदर सभी किसानों को न्याय मिलेगा
  • ‘नीरव और मेहुल को पीएम मोदी ने 30 हजार करोड़ रुपए दिया’
  • ‘युवाओं को नौकरी देने का पीएम का वादा झूठा’
  • ‘खाते में पैसे डालने की बात भी झूठी, आज तक किसी को पीएम ने 5 रुपए नहीं दिए’
  • ‘देश में चाइना के माल को दिया बढ़ावा’
  • ‘चाइना के राष्ट्रपति के साथ पीएम गुजरात में झूला-झूलते हैं’
  • ‘डोकलाम में चाइना की सेना लगती है लेकिन पीएम ‘चूं’ तक नहीं करते’
  • 'कांग्रेस किसानों का आभार चाहती है'
  • कांग्रेस चाहती है कि 5 साल बाद यहां कि जनता के पास ऐसा फोन हो जिस पर लिखा हो 'मेड इन मंदसौर'
  • ‘हम किसानों की शक्ति पहचानते हैं’
  • ‘15 साल में जो मप्र की जनता ने जो सहा वो 10 दिन में ठीक होगा’
  • ‘हम किसानों को मंडी में पैसा देंगे’
  • ‘कांग्रेस किसानों की जिंदगी बदलना चाहते हैं’
  • ‘कांग्रेस हर जिले में किसानों के खेत के पास फूड प्रोसेशिंग युनिट लगाएगी’
  • ‘खेतों को शहर और सड़कों से जोड़ा जाएगा’
  • ‘10 साल बाद चाइना की राजधानी बीजिंग में मंदसौर का लहुसन सप्लाई किया जाएगा’
  • ‘पीएम बहुत पढ़ें हैं, लेकिन उनकी पढ़ाई RSS की पढ़ाई है’
  • ‘पीएम के दिल में RSS ने गुस्सा भर रखा है’
  • 'हमारी पढ़ाई और उनकी पढ़ाई में फर्क है'
  • ‘हमारे सामने दो लक्ष्य- देश की सुरक्षा और युवाओं को रोजगार’
  • ‘कांग्रेस पार्टी के लिए सबसे पहले देश की जनता है, फिर कार्यकर्ता और फिर कांग्रेस नेता’
  • ‘जहां कांग्रेस की सरकार होती वही शिक्षा और इलाज सस्ता होता है’
  • 'झूठे वायदों पर विश्वास करना बंद करे मंध्यप्रदेश की जनता'

 

 

rehan

Advertising