विपक्ष के नेताओं को जम्मू कश्मीर लाकर राहुल माहौल खराब करना चाहते हैं : गवर्नर मलिक

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 12:26 PM (IST)

श्रीनगर : गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कश्मीर दौरे के लिए शर्ते रखने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राहुल विपक्ष के नेताओं को कश्मीर लाकर यहां पर अशांति का माहौल पैदा करना चाहते हैं। राहुल गांधी ने कहा था कि कश्मीर में हिंसा का माहौल है और इस बात पर सोमवार को मलिक ने गांधी को कश्मीर के दौरे की पेशकश की थी।


गवर्नर मलिक ने अपने न्यौते में कहा था कि राहुल को एयरक्राफ्ट दिया जाएगा ताकि वे कश्मीर का दौरा कर सकें। इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुये गांधी ने कहा था कि उन्हें और उनके नेताओं को कश्मीर में लोगों से मिलने की आजादी दी जाए, उन्हें प्लेन की जरूरत नहीं है। मलिक ने कहा कि राहुल विपक्ष का एक दल लेकर कश्मीर आना चाहते हैं और इससे कश्मीर के लोगों के लिए समस्याएं पैदा होंगी। मलिक ने कहा था कि राहुल सीमा पार से प्रसारित गलत खबरों का समर्थन कर रहे हैं और उन्हें कश्मीर के बारे में जानकारी चाहिये तो वे देश के चैनलों में प्रसारित खबरों को देखें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News