SSC छात्रों से मिलने पहुंचे राहुल, कहा- युवाओं के भविष्य से खेलना बंद करे सरकार

Saturday, Mar 17, 2018 - 04:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को एसएससी बोर्ड की कथित धांधली का विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्राओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छात्रों की समस्या जानी और उन्हे कार्रवाई का भरोसा दिलाया। कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं के भविष्य से खेलना बंद करें। क्या रोजगार केवल अमीरों के लिए है। 

कांग्रेस के तीन दिन के महा अधिवेशन की बैठक शुरू होने से पहले राहुल लोधी काम्पलेक्स में एसएससी कार्यालय के नजदीक धरना दे रहे युवकों के साथ धरना स्थल पर बैठे और परीक्षार्थियों से विचार विमर्श किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने छात्रों के लिए न्याय की मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। पहले व्यापम घोटाला और अब एसएससी स्कैम बता रहा है कि सरकार छात्रों को किसी भी तरह की सुरक्षा देने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हर साल 2 करोड़ रोजगार सृजन करने का वादा किया था लेकिन रोजगार तो दूर जॉब कर रहे लोग भी सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि एसएससी के एग्जाम में इतना बड़ा घपला ठीक सरकार की नाक के नीचे हुआ है। 


बता दें कि राहुल ने वीरवार को भी शायराना अंदाज में मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए ट्वीट किया था कि हर साल युवाओं को दो करोड़ नौकरी देने का वादा महज जुमला था और तो और नौकरियों के लिए पद ही कम कर दिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘साहेब’ को बताना चाहिए कि इस मामले को क्यों छुपाया गया। बता दें कि एसएससी परीक्षा में अनियमितता के विरोध में इन छात्रों का 18 दिन से धरना चल रहा है। इन छात्रों ने वीरवार को पकौड़े बनाकर भी विरोध प्रदर्शन किया था।  

Punjab Kesari

Advertising