राहुल ने ट्वीट कर जिस शख्स के दिखाए ‘आंसू’, जानिए नोटबंदी पर क्या बोला वो बुजुर्ग

Wednesday, Nov 08, 2017 - 04:23 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी को एक त्रासदी बताते हुए कहा कि इसने लाखों लोगों के जीवन और आजीविका को नष्ट कर दिया। नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर राहुल ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, "एक आँसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है तुमने देखा नहीं आंखों का समुंदर होना"। राहुल ने एक बुजुर्ग शख्स की फोटो शेयर की जो नोटबंदी के दौरान बैंक के बाहर लाइन में खड़े रोते दिख रहे हैं। फोटो वाला बुजुर्ग शख्स सामने आया है। गुरुग्राम के रहने वाले नंदलाल ने मीडिया से बाते करते हुए कहा कि  'जो भी सरकार आए, मैं उसका इस्तकबाल करता हूं और मरते दम तक करूंगा।'

वहीं नोटबंदी पर उनको क्या नुकसान हुआ पर उन्होंने कहा कि इससे फायदा ही हुआ है, उग्रवादियों ने शोर मचा रखा था…।' वहीं लाइन में खड़े होकर रोने वाली तस्वीर पर बुजुर्ग ने कहा कि वे मोदी सरकार या नोटबंदी को लेकर नहीं रोए थे बल्कि लाइन में धक्का लगने से एक महिला द्वार उनका पैर कुचला गया जिससे उनके आंसू निकल पड़े। राहुल ने आज नोटबंदी पर कहा कि हम लाखों ईमानदार भारतीयों के साथ खड़े हैं, जिनके जीवन और आजीविका को प्रधानमंत्री के विचारहीन फैसले ने नष्ट कर दिया है। गौरतलब है कि पिछले साल आठ नवंबर को मोदी ने कालेधन के खिलाफ बड़ा फैसला लेते हुए देश में 500 और 1000 के नोटों को अमान्य कर दिया था। भाजपा नोटबंदी के एक साल पूरे होने के मौके पर आज ‘काला धन विरोधी दिवस’ जबकि कांग्रेस इसे ‘काला दिवस’ के रूप में मनाया।

Advertising