सिंधिया पर भावुक हुए राहुल, कहा- इकलौते ऐसे दोस्त जो कभी भी घर आ सकते थे

punjabkesari.in Wednesday, Mar 11, 2020 - 05:15 PM (IST)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भाजपा में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने अपनी रातिनीति के 18 साल कांग्रेस के साथ बिताए। सिंधिया राहुल गांधी के सबसे करीबी मित्रों में से एक थे। उनके इस तरह पार्टी छोड़ने पर अब तक कांग्रेस आलाकमान ने कोई बड़ा बयान नहीं दिया था। अब पहली बार राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्‍होंने कहा है कि ज्‍योतिरादित्‍य अकेले ऐसे मित्र हैं जो कभी भी घर पर आ सकते हैं। राहुल ने कहा कि वो पहले भी आ सकते थे। राहुल ने यह भी कहा कि सिंधिया ने उनके साथ पढ़ाई की है। 

PunjabKesari
बता दें, कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सिंधिया ने पार्टी दफ्तर में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा में शामिल होने के बाद सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ते वक्त मन को दुखी और व्यथित बताया। भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद किया। सिंधिया ने कहा मैं नड्डा जी का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे अपने परिवार में आमंत्रित किया और एक स्थान दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News