फिरकापरस्त ताकतों से मिलकर करना होगा मुकाबला: राहुल

Friday, Aug 18, 2017 - 07:57 PM (IST)

देहरादून: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से ‘मिशन 2019’ में जुट जाने का आज आह्वान करते हुए कहा कि फिरकापरस्त ताकतें देश के सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करना चाहती हैं जिनका एकजुट  होकर मुकाबला करना होगा। राहुल ने साढ़े 12 बजे जौलीग्रांट हवाईअड्डा पहुंचने के बाद स्वागत के लिए आये पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि फिरकापरस्त ताकतों से एकजुट होकर मुकाबला करना है और मिशन 2019 के लिए अभी से जुट जाना है। 


उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता वहां मौजूद थे। राहुल के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी आई थी। कांग्रेस उपाध्यक्ष यहां दून स्कूल में आयोजित एक सेमिनार में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर बताया कि दून स्कूल में छात्रों के साथ अच्छी बातचीत हुई। उन्होंने दून स्कूल और छात्रों के साथ बातचीत की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। 

 

Advertising