राहुल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश को पूर्ण लॉकडाउन की ओर धकेल रहे

Thursday, May 06, 2021 - 08:43 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में बढ़ते कोविड संक्रमण को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि पीएम की नाकामी व केंद्र सरकार की जीरो रणनीति देश को पूर्ण लॉकडाउन की ओर धकेल रहे हैं। पिछले साल का अनियोजित लॉकडाउन जनता पर घातक वार था। इसलिए मैं संपूर्ण लॉकडाउन के खिलाफ हूं।

राहुल ने ट्वीट कर कहा, "पिछले साल का अनियोजित लॉकडाउन जनता पर घातक वार था इसलिए मैं सम्पूर्ण लॉकडाउन के ख़िलाफ़ हूँ। लेकिन PM की नाकामी व केंद्र सरकार की ज़ीरो रणनीति देश को पूर्ण लॉकडाउन की ओर धकेल रहे हैं। ऐसे में ग़रीब जनता को आर्थिक पैकिज और तुरंत हर तरह की सहायता देना ज़रूरी है।


गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है। गुरुवार को देश में कोरोना के 4 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में राज्य धीरे-धीरे लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहे हैं। कई राज्यों में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है तो कुछ राज्यों में कोरोना को लेकर पाबंदियां कड़ी कर दी गई हैं। 

 

Yaspal

Advertising