कर्नाटक चुनावः राहुल को रोड शो की नहीं मिली इजाजत, गुरुवार को कर सकते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस

Wednesday, May 09, 2018 - 07:35 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए सियासी पार्टियां गुरुवार को अपना पूरा दमखम दिखाने को प्रयासरत हैं। राज्य में अंतिम दिन होने वाले चुनाव प्रचार के मद्देनजर कांग्रेस और राहुल गांधी को जोर का झटका लगा है। राहुल का गुरुवार को होने वाला रोड शो प्रशासन की अनुमति न मिलने के कारण रद्द हो गया है। अब वह गुरुवार सुबह 10 बजे बेंगलुरू में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस मामले पर अंतिम फैसला बुधवार के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद ही किया जाएगा।

राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसबा चुनाव के आखिरी दौर में दावा किया कि राज्य में बीजेपी उनकी पार्टी के खिलाफ मुकाबले में कहीं नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य की मौजूदा सिद्धरमैया सरकार और इससे पहले भाजपा सरकार के कामकाज की तुलना करते हुए एक ग्राफिक अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।


राहुल के इस ट्वीट में दावा किया गया है कि वर्ष 2003 से 13 के बीच कर्नाटक में बीजेपी सरकार के दौरान कुल 23.64 लाख नौकरियों का सृजन हुआ, जबकि 2013 से 18 के बीच कांग्रेस सरकार के दौरान 53 लाख नौकरियां पैदा हुईं। इस ग्राफिक्स में 21 मुद्दों का जिक्र किया गया है। ग्राफिक्स में बताया गया है कि साल 2013-18 के बीच जहां 15.5 लाख नए आवास बनाए गए हैं। वहीं 2008-13 के बीच 11.3 लाख आवासों का निर्माण हुआ था। इसमें एमबीबीएस सीटों के बारे में जिक्र करते हुए बताया गया है कि 2013ल में 1350 सीटें थी तो 2018 में बढ़कर इनकी संख्या 2750 हो गई। 

 


 

Yaspal

Advertising