पंचायती राज दिवस पर राहुल ने पिता को किया याद, बोले- दूरदर्शी थे लोकल सेल्फ-गवर्नेन्स के रचयिता राजी

Friday, Apr 24, 2020 - 03:44 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंचायती राज दिवस के मौके पर शुक्रवार को अपने पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद किया और कहा कि मौजूदा कोरोना महामारी के समय लोगों की मदद करने में पंचायती ढांचे की अहम भूमिका है। राहुल ने ट्वीट किया कि  आज राष्‍ट्रीय पंचायती राज दिवस पर देश के सभी मुखिया, पंच व स्थानीय निकायों के सदस्यों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।

कांग्रेस नेता ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि स्थानीय स्वशासन के रचयिता राजीव गांधी दूरदर्शी थे। राहुल गांधी ने यह भी कहा, कोविड-19 विपदा में भी देश के हर ज़रूरतमंद तक पहुंचने के लिए पंचायती ढांचे की एक अहम भूमिका है।’ बता दें कि राजीव गांधी के प्रधानमंत्री रहते हुए ही देश में पंचायती राज व्यवस्था की शुरुआत हुई थी।

Seema Sharma

Advertising