अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार कश्मीर दौरे पर पहुंचे राहुल बोले, हमारी रगों में भी कश्मीरियत

Wednesday, Aug 11, 2021 - 10:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन करने के लिए यहां आए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियां भारत को विभाजित कर रही हैं। गांधी ने यहां पार्टी समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भाजपा  न्यायपालिका, विधानसभा, लोकसभा और राज्यसभा पर हमला कर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें संसद में कृषि कानूनों, पेगासस (जासूसी विवाद), भ्रष्टाचार, राफेल (सौदा) और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बोलने की अनुमति नहीं दी गई।’’

 

गांधी ने कहा कि यह ‘‘हमला’’ न केवल जम्मू-कश्मीर पर बल्कि तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल पर भी हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘शेष भारत में जहां प्रत्यक्ष हमला हुआ है, जम्मू-कश्मीर में यह अप्रत्यक्ष है।’’ अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार कश्मीर दौरे पर पहुंचे राहुल ने कहा कि हमारी रगों में भी कश्मीरियत है और जम्मू-कश्मीर के निवासियों के भूमि और रोगजार के अधिकारों के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

Seema Sharma

Advertising