राहुल चुनाव प्रचार नहीं कर रहे क्योंकि विपक्ष ने हार स्वीकार कर ली है : फड़णवीस

Wednesday, Oct 09, 2019 - 06:58 PM (IST)

धुले: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने बुधवार को कहा कि विपक्षी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( राकांपा ) ने विधानसभा चुनावों के पहले ही हार स्वीकार कर ली है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव प्रचार से दूर रहने से यह साफ दिख रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि राकांपा अभी ‘आधी खाली' है और 24 अक्टूबर को चुनाव परिणाम आने के बाद वह पूरी तरह से खाली हो जाएगी। 

फड़णवीस ने उत्तर महाराष्ट्र के धुले जिले में एक रैली में कहा,‘वे पहले से ही निराशावादी मानसिकता में हैं। मैंने अखबारों में पढ़ा है कि राहुल गांधी बैंकॉक में हैं।' उन्होंने कहा,‘वह जानते हैं कि वह वैसे भी हारने वाले हैं, इसलिए हार का दोष क्यों लें? वह यहां आने के लिए तैयार नहीं हैं।' 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार चुनाव प्रचार कर रहे हैं लेकिन उन्हें भी पता है कि उनकी पार्टी ‘आधी खाली' है। वह चुनाव से पहले राकांपा के कई नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ने के संदर्भ में टिप्पणी कर रहे थे। उन्होंने कहा,‘शेष हिस्सा चुनाव के बाद खाली हो जाएगा। कल सुशील कुमार शिंदे (वरिष्ठ कांग्रेस नेता) ने कहा कि हम (कांग्रेस और राकांपा) थक गए हैं तथा चुनाव के बाद विलय करेंगे ताकि भाजपा-शिवसेना का सामना करने के लिए हमारे पास कुछ ताकत हो।' 

मुख्यमंत्री ने विपक्ष के घोषणापत्र पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्होंने ‘दुनिया के सभी वादे किए हैं' क्योंकि वे हारने वाले हैं और उन्हें वादों को पूरा नहीं करना है। उन्होंने कहा,‘केवल एक ही वादा नहीं किया गया कि वे महाराष्ट्र के हर व्यक्ति के लिए एक ताजमहल बनवाएंगे।'

shukdev

Advertising