बजट के दौरान मोबाइल में बिजी दिखे राहुल, कुछ मिनट पहले ही चली गई सोनिया गांधी

Friday, Jul 05, 2019 - 04:46 PM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा में शुक्रवार को पेश आम बजट इस मायने में संसदीय इतिहास में दर्ज हो गया कि इसे पहली बार किसी पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री ने पेश किया है। सीतारमण बजट पेश करने जैसे ही खड़ी हुईं, सत्ता पक्ष ही नहीं बल्कि विपक्ष के सदस्यों ने भी मेजें थपथपकाकर उनका इस्तकबाल किया। सीतारमण सदस्यों की करतल ध्वनि के बीच बजट पेश करने खड़ी हुईं तो उनकी नजरें अध्यक्ष दीर्घा में बैठे अपने मां-पिता एवं अन्य परिजनों की ओर उठीं। उनके दोनों हाथ अभिवादन के लिए जुड़े थे। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बजट भाषण शुरू होने के कुछ मिनट बाद सदन में पहुंचे।

वहीं बजट के दौरान राहुल गांधी को बीच-बीच में मोबाइल इस्तेमाल करते हुए भी देखा गया। उनके पास बैठीं उनकी मां व कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी बजट भाषण समाप्त होने से कुछ मिनट पहले सदन से चली गईं। चमड़े के ब्रीफकेश में आमतौर पर रखा जाने वाला बजट इस बार कपड़े के थैले रखा हुआ था। सदन में 11 बजे जैसे ही मार्शल ने अध्यक्ष ओम बिरला के आने की जानकारी सदस्यों को दी, उसी वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेज कदमों से अपनी सीट तक पहुंचे। वह सफेद कुर्ता पायजामा और क्रीम कलर की जैकेट पहने थे। सत्ता पक्ष की ओर की सारी सीटें खचाखच भरी थीं और बाद में आने वाले मंत्रियों और सदस्यों को बैठने की जगह बमुश्किल बनानी पड़ रही थी, जबकि विपक्ष की ओर की करीब एक चौथाई सीटें खाली थीं।

Seema Sharma

Advertising