राहुल गांधी आज राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Dec 25, 2022 - 05:29 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू एवं लालबहादुर शास्त्री के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता रह चुके अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें-
PunjabKesari
भारत में इंटरनेशनल फ्लाइट पर पाबंदी और लॉकडाउन लगाने पर आई बड़ी खबर
विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में कोविड-19 के मौजूदा परिदृश्य को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने या लॉकडाउन लागू करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन कुछ देशों में मामले बढ़ने के मद्देनजर निगरानी और सतर्कता मजबूत करना अनिवार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 के गंभीर मामले आने और मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की आशंका नहीं है, क्योंकि भारत में लोगों में ‘हाइब्रिड प्रतिरक्षा' विकसित हो चुकी है।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह आज नए ‘प्रोबिटी पोर्टल' की करेंगे शुरुआत 
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह रविवार को सुशासन दिवस के अवसर पर कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की मुख्य पहलों-उपलब्धियों पर नये ‘प्रोबिटी पोर्टल' की शुरुआत करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

प्रधानमंत्री मोदी पर किसी की ‘लगाम' लगी हुई है: राहुल गांधी 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सत्तापक्ष पर देश में डर फैलाने का आरोप लगाया और यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर किसी की ‘लगाम' लगी हुई है जिस वजह से चीजें उनसे नहीं संभल रहीं। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा' अपनी शुरुआत के 108वें दिन शनिवार को देश की राजधानी में पहुंची और इस मौके पर गांधी ने यह भी कहा कि देश के लोगों के बीच नफरत नहीं है, लेकिन टेलीविजन चैनलों पर हर समय ‘हिंदू-मुस्लिम, हिंदू-मुस्लिम' किया जाता है ताकि लोगों का ध्यान भटके और फिर सरकार जनता की जेब काटे। 

दिल्ली मेट्रो के सफर के 20 साल पूरे
दिल्ली मेट्रो के परिचालन के 20‌ वर्ष पूरे हो गए है। दिसंबर 2002 में मात्र 8.2 किलोमीटर के रास्ते पर छह स्टेशनों तक ‘रेड लाइन' के साथ शुरुआत करने वाली दिल्ली मेट्रो का 2022 में 390 से अधिक किलोमीटर का नेटवर्क हो गया है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) का नेटवर्क आज राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी शहरों में कई गलियारों तक फैला है।

दुबई में भारतीय मूल के शख़्स की लगी 33 करोड़ रुपए की लॉटरी, कहा- अभी तक यकीन नहीं हो रहा
दुबई में भारतीय मूल के एक शख्स की ऐसी किस्मत पलटी कि देखने वाले देखते ही रह गए। दरअसल, यह शख्स रातोंरात 33 करोड़ का मालिक बन गया। उसे अमीरात में एक लकी ड्रॉ में 15 मिलियन दिरहम यानि 33 करोड़ रुपये  की लॉटरी लगी है। जैकपॉट जीतने के बाद उसने कहा कि उसे अभी भी यकीन नहीं हो रहा। 4 साल पहले वह नौकरी की तलाश में भारत से दुबई आया था। 

'जो मोहब्बत इनसे मिली है, वही देश से बांट रहा हूं', राहुल गांधी ने मां सोनिया के साथ शेयर की फोटो
भारत जोड़ो यात्रा के शनिवार को दिल्ली में पहुंचने पर राहुल गांधी ने भावनात्मक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि उन्हें अपनी मां और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से जो प्यार मिला, उसे उन्होंने देश के साथ साझा किया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश किया। इस दौरान सोनिया गांधी राष्ट्रीय राजधानी में यात्रा में शामिल हुईं। इस यात्रा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी शामिल हुए। 

अब इन देशों से भारत आने वाले यात्रियों को कराना होगा RT-PCR टेस्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए आदेश
चीन में कोरोना का कोहराम देखते हुए केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को कहा कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से भारत आने वाले यात्रियों में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए उनकी आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य की जाएगी। 

तुनिशा मौत मामले में को-स्टार सेजान मोहम्मद खान गिरफ्तार
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। उनके दोस्त और 'अली बाबा' सीरियल में को-एक्टर शीजान मोहम्मद खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत एफआईआर दर्ज हुई है। 25 दिसंबर को उनकी कोर्ट में पेशी होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News