राहुल का एक और वादा, मेयरों, स्थानीय निकायों को सौपेंगे सुधार का दायित्व

Monday, Apr 01, 2019 - 08:52 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के मतदाताओं से एक और वादा करते हुए सोमवार को कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर शहरों में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का दायित्व सीधे निर्वाचित मेयरों तथा नगर निकायों को सौंपा जाएगा।

राहुल ने ट्वीट कर कहा ‘‘वास्तविक स्मार्ट सिटी का निर्माण अच्छे नेताओं द्वारा किया जाता है। शहरी जीवन में सुधार का दायित्व पांच साल के लिए सीधे निर्वाचित मेयरों और नगर निकायों को सौंपा जाएगा। प्रशासन का संचालन कई स्तरों पर विशेषज्ञों और अन्य जानकारों के दलों द्वारा किया जाएगा और सभी स्तर पर काम करने वाले लोग मेयर तथा निकायों के प्रति जवाबदेह होंगे।’’


लोकसभा चुनाव प्रचार में जुटे राहुल गांधी इससे पहले गरीब परिवारों को हर साल 72 हजार रुपए देने, अपना कारोबार शुरू करने के इच्छुक युवाओं की विशेष मदद करने और अगले वर्ष मार्च तक सरकारी कार्यालयों में सभी रिक्तियों को भरने का वादा कर चुके हैं।

 

Yaspal

Advertising