राहुल गांधी करेंगे महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक

Wednesday, Jun 26, 2019 - 01:37 AM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे के एक महीने बाद राहुल गांधी फिर से सक्रिय हो रहे हैं। लोकसभा चुनाव में हार के बाद उन्होंने 25 मई को इस्तीफे की पेशकश की थी। इसके बाद संगठन से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से बचते रहे, लेकिन राहुल अब बुधवार से तीन चुनावी राज्यों के नेताओं की बैठक लेंगे। उन्होंने 26 जून को महाराष्ट्र, 27 को हरियाणा और 28 को दिल्ली इकाई के बड़े नेताओं को अपने आवास पर बुलाया है।

राहुल गांधी गुटबाजी में फंसे तीनों प्रदेशों के नेताओं के साथ वह विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे। फिर तय होगा कि इन प्रदेशों में नेतृत्व परिवर्तन होगा या नहीं। संबंधित राज्यों के प्रभारी महासचिव भी बैठकों में मौजूद रहेंगे। प्रभारी महासचिव पहले भी चुनाव बाद समीक्षा के लिए कोर कमेटी की बैठक ले चुके हैं, लेकिन बैठकें आरोप-प्रत्यारोप से आगे नहीं बढ़ पाईं। ऐसे में राहुल ने ही बैठक बुलाने का फैसला लिया।

Pardeep

Advertising