Twitter पर फिर उड़ा राहुल का मजाक, लाेग बाेले- माेदी अापकाे सड़क पर ले अाए!

Saturday, Nov 12, 2016 - 11:49 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को अपने 4000 रुपए के पुराने नोट बदलवाने के लिए बैंक पहुंचे। यहां उन्हें भी लाेगाें के साथ लंबी कतार में लगना पड़ा। इसके बाद राहुल गांधी का टि्वटर पर मजाक उड़ना शुरू हाे गया। टि्वटर पर धर्मेंद्र ओझा नाम के एक शख्स ने लिखा- यह वही नरेंद्र मोदी है जिनको आपकी माता जी पानी-पी पी कर गाली देती थी, आज आपको रोड़ पर लगे ATM तक ला कर खड़ा कर दिया।

ट्विटर पर कैसे बना मजाक
वहीं अंकित तिवारी ने लिखा- पप्‍पू को लाइन पसंद है, पीएम बनने, कांग्रेस अध्‍यक्ष, अच्‍छा बेटा, कांग्रेसियों का नेता बनने की और भी बहुत सी लाइनों में है। एक अन्य यूजर ने लिखा- राहुल गांधी को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया, इससे अच्छे दिन कौन ला सकता है।

4000 रुपए बदलवाने पहुंचे राहुल
बता दें कि नोट बदलवाने पहुंचे राहुल गांधी ने इस दाैरान पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं यहां अपने 4000 रुपए के पुराने नोट बदलने आया हूं। ना मीडिया को और ना ही पीएम मोदी को समझ में आएगा कि लोगों को कितनी दिक्कत हो रही है। मेरे लोगों को दर्द हो रहा है। मैं उनके दर्द के लिए यहां लाइन में खड़ा हूं।

 

Advertising