बाढ़ प्रभावित केरल का दौरा करने पहुंचे राहुल गांधी, शिविरों में रह रहे लोगों से मिले

Tuesday, Aug 28, 2018 - 12:04 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बाढ़ ग्रस्त राज्य केरल में पहुचंते ही पहले राहत शिविरों में गए और वहां रह रहे लोगों से मुलाकात की। उन्होंने शिविरों में रह रहे लोंगों से उनकी समस्याएं भी सुनीं। बता दें कि राहुल केरल को दो दिवसीय दौरे पर हैं। आज वे चेंगान्‍नूर, अलापुजा और अंगामली का दौरा करेंगे और बुधवार को वायनाड जिले के बाढ़ग्रस्‍त इलाकों में जाएंगे। राहुल के त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पहुंचने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर भी उनका स्वागत करने पहुंचे। राहुल बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद कर रहे स्वयंसेवियों से मुलाकात भी करेंगे।

 

उल्लेखनीय है कि केरल में भयावह बाढ़ को देखते हुए हाल ही में गांधी ने पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों को निर्देश दिया था कि अपना एक महीने का वेतन लोगों की मदद के लिए दें।
कांग्रेस के मुताबिक, राहुल गांधी के निर्देश पर केरल से लगे राज्यों की पार्टी इकाइयों और भारतीय युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता केरल में लगातार राहत कार्य में लगे हुए हैं।

Seema Sharma

Advertising