UN में विदेश मंत्री के भाषण पर राहुल बोले, कांग्रेस की तारीफ के लिए शुक्रिया सुषमा जी

Sunday, Sep 24, 2017 - 12:17 PM (IST)

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान की आतंकवाद पर जमकर क्लास लगाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम गरीबी से लड़ रहे हैं लेकिन हमारा पड़ोसी देश हम से लड़ रहा है। अब्बासी जब बोल रहे थे तब लोग कह रहे थे, देखो, बोल कौन रहा है। वहीं उन्होंने पिछले 70 सालों में भारत के विकास की कहानी बताने के लिए आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थानों का जिक्र किया। इस पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि विदेश मंत्री को धन्यवाद।
 

राहुल ने लिखा, 'सुषमा जी, आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थान बनाने के लिए कांग्रेस सरकार की महान दूरदर्शिता और विरासत को पहचानने के लिए...शुक्रिया।' सुषमा ने कहा कि हमने वैज्ञानिक और तकनीकी संस्थान स्थापित किए जिन पर दुनिया को गर्व है। परंतु पाकिस्तान ने दुनिया और अपने लोगों को आतंकवाद के अलावा क्या दिया?’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमने वैज्ञानिक, विद्वान, डॉक्टर, इंजीनियर पैदा किए और आपने क्या पैदा किया? आपने आतंकवादियों को पैदा किया... आपने आतंकी शिविर बनाए हैं, आपने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज्बुल मुजाहिदीन और हक्कानी नेटवर्क पैदा किया है।’’ बता दें इससे पहले भारत ने संयुक्त राष्ट्र के मंच पर पाकिस्तान को ‘टेररिस्तान’ करार दिया।

 

Advertising