मोदी के भाषणों पर राहुल का तंज- पहले हंसी, अब आंसू

Monday, Nov 14, 2016 - 09:44 AM (IST)

नई दिल्ली: 500 और 1000 के नोट के अमान्यीकरण पर सरकार के कदम को लेकर आम आदमी को हो रही असुविधा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भावुक होने पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को अब जमीनी हकीकत पता चल रही है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ट्वीट किया, ‘‘पहले हंसी अब आंसू। जमीनी हकीकत पता चलने पर सामान्यता आती है। यदि ट्रक सड़क से उतर जाते हैं तो देशभर में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति ठप्प हो जाएगी।

उम्मीद है कि मोदी जी के पास इसके लिए योजना होगी।’’ इससे पहले राहुल ने मोदी की जापान यात्रा के दौरान उनके मुस्कराने पर ट्वीट किया था, ‘‘मोदी हंस रहे हैं, गरीब रो रहे हैं।’’ 500 और 1000 के पुराने नोटों के चलन से बाहर होने के चलते लोगों को हो रही असुविधा को लेकर आज पणजी में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि देश सेवा के लिए मैंने घर और परिवार छोड़ दिया। उन्होंने लोगों से 30 दिसम्बर तक यह कष्ट उठाने का अनुरोध करते हुए कहा, ‘‘मैं आपको वह भारत दूंगा जिसकी आप इच्छा करते हैं।’’

Advertising