गुरमेहर काैर मामले में राहुल गांधी का ट्वीट- हम छात्राें के साथ

Monday, Feb 27, 2017 - 06:03 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में रामजस कॉलेज विवाद थमने के बजाय बढ़ता जा रहा है। अब इस मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी कूद पड़े हैं। गुरमेहर काैर के समर्थन में ट्वीट करते हुए उन्हाेंने लिखा- डर की तानाशाही के खिलाफ हम अपने छात्रों के साथ हैं। गुस्‍से, असहिष्‍णुता और ज़हालत में उठी हर आवाज के लिए एक गुरमेहर कौर होगी। वहीं, गुरमेहर की ओर से लिखित शिकायत के बाद 2 महिला कॉन्स्टेबल गुरमेहर की सुरक्षा में तैनात की गई हैं। दरअसल, सोमवार को डीयू की छात्रा गुरमेहर कौर एक फिर मीडिया के सामने आईं और इस बार उनके तेवर और सख्त दिखे। गुरमेहर ने एबीवीपी पर सीधा पलटवार करते हुए कहा कि मुझे कोई देशभक्ति मत सिखाएं। सभी छात्रों को उनके साथ इस जंग में शामिल हो चाहिए। 


इसके अलावा एबीवीपी के छात्रों ने लेफ्ट के खिलाफ दिल्ली में तिरंगा यात्रा निकाली। छात्रों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस सुरक्षा में जगह-जगह तैनात रही, क्योंकि रामजस कॉलेज मामले को लेकर लेकर आज भी तनाव बरकरार है। वहीं शाम में आईसा के विरोध मार्च के मद्देनजर दिल्ली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गाैरतलब है कि  गुरमेहर कौर पिछले 4 दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चित हैं। रामजस कॉलेज में उमर खालिद के विरोध में छात्रों की झड़प के बाद वो लगातार एबीवीपी के खिलाफ कैंपेन चला रही हैं, उनकी दलील है कि वो तंग सोच की सियासी विचारधारा को दिल्ली विश्वविद्यालय में पनपने नहीं देंगी। गुरमेहर के अभियान काे समर्थन के साथ-साथ विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है।
 

 

 

 

Advertising