प्रियंका-सिंधिया की राहुल ने तय की जिम्मेदारी, बनाया 39-41 सीटों का फॉर्मूला

Tuesday, Feb 12, 2019 - 09:49 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार देर शाम यूपी फतह के लिए रोड मेप तैयार किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश की नवनिर्वाचित महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच सीटों का बंटवारा कर दिया। बता दें कि राहुल ने हाल ही में प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी यूपी का महासचिव बनाया है।

आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मजबूत करने और अधिक-से-अधिक सीट दिलाने की जिम्मेदारी कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रियंका-सिंधिया के कंधों पर डाली है। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से प्रियंका को 41 सीटों की जिम्मेदारी दी गई है, तो वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को 39 सीटों का प्रभार सौंपा गया है।

गौरतलब है कि सोमवार को कांग्रेस ने लखनऊ में एक भव्य रोड शो का आयोजन किया था, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपी महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिरकत की। इस दौरान राहुल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस बैकफुट पर नहीं, फ्रंटफुट पर खेलेगी।

 

Yaspal

Advertising