''क्या लंच करके उपवास पर बैठे राहुल गांधी?''

Monday, Apr 09, 2018 - 02:13 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भाजपा सरकार की नाकामियों के खिलाफ और दलितों के मुद्दे के पक्ष में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज उपवास पर बैठे। देशभर में कांग्रेस का अनशन सुबह ही शुरू हो गया था। जबकि राहुल दोपहर बाद 1 बजे के बाद राजघाट पहुंचे। भाजपा ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कैसा उपवास है, जो ब्रेकफास्ट के बाद शुरू हुआ और लंच से पहले खत्म हो जाएगा। BJP IT सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि लंच हो गया तो राहुल उपवास पर बैठ गए।

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन सहित कई नेता सुबह ही राजघाट पहुंच गए लेकिन राहुल को आने में काफी देरी हो गई। माकन पहले ही कह चुके हैं कि राहुल राजघाट पर आएंगे और थोड़ी देर बैठने के बाद चले जाएंगे, वे पूरा दिन यहां नहीं रूकेंगे। कांग्रेस दलितों के हक के संरक्षण के लिए उपवास पर बैठी है।

 

Seema Sharma

Advertising