राहुल गांधी की चेतावनी- गठबंधन के खिलाफ काम करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Saturday, Mar 30, 2019 - 03:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कर्नाटक में कांग्रेस-जनता दल (सेकुलर)गठबंधन के उम्मीदवारों के हितों के खिलाफ काम कर रहे पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को कड़ी चेतावनी जारी की है। केपीसीसी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य में कांग्रेस-जद(एस) के चुनाव पूर्व गठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ काम नहीं करने को लेकर पार्टी के सभी सदस्यों को निर्देश दिया है। 

राहुल गांधी ने कहा की सांप्रदायिक ताकतों को हराने की तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने पार्टी के सदस्यों से अपील की कि वे कुछ भी ऐसा नहीं करे जो धर्मनिरपेक्ष ताकतों को कमजोर कर सकता है। 

दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष को सूचना मिली थी कि कई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस और जद(एस) के नेताओं के बीच तालमेल में कमी है और पार्टी के कई सदस्य जद(एस) के उम्मीदवारों के लिए चुनाव अभियान करने को लेकर अनिच्छुक हैं। इसके बाद उन्होंने विद्रोहियों को चेतावनी दी है कि अगर वे पार्टी के हित के खिलाफ कोई काम करने का प्रयास करते हैं तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

vasudha

Advertising