पीएम मोदी बताएं, मसूद अजहर को किसने भेजा था पाकिस्तान: राहुल गांधी

Saturday, Mar 09, 2019 - 02:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस प्रचार प्रसार में जुट गई है। इसी के तहत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक दौरे पर हैं। उन्होंने हावेरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि सीआरपीएफ जवानों की शहादत का कौन जिम्मेदार है।
 

मोदी जी अनिल अंबानी की करते हैं चौकीदारी

  • मोदी जी ने कहा था कि मुझे देश का चौकीदार बनाओ और उन्होंने राफेल डील में अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ दिए। अब "अच्छे दिन आएंगे" से बदलकर चौकीदार चोर है हो गया है।
  • राफेल डील की जांच शुरू करने पर आधी रात को सीबीआई निदेशक को निकाल दिया। सुप्रीम कोर्ट कहता है कि सीबीआई निदेशक को वापस लाओ, लेकिन कुछ ही घण्टों में मोदी जी उसे फिर हटा देते हैं।
  • मोदी जी आपकी चौकीदारी नहीं करते हैं, अनिल अंबानी की चौकीदारी करते हैं।
  • नोटबंदी करके पीएम ने कहा कि काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं। लाइन में एक भी सूट-बूट वाला दिखा।


सीआरपीएफ जवानों की शहादत का कौन जिम्मेदार

  • कुछ दिन पहले, पुलवामा में सीआरपीएफ के जवान शहीद होते हैं। मेरा प्रधानमंत्री से सीधा सवाल है- इनकी शहादत का कौन जिम्मेदार है।
  • क्या भाजपा सरकार ने मसूद अजहर को जेल से निकालकर पाकिस्तान नहीं भेजा? 
  • नरेंद्र मोदी जी के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मसूद अजहर को छोड़कर आए। मोदी जी हम आपकी तरह आतंकवाद के सामने नहीं झुकते। 
  • मोदी जी देश के युवाओं को बताइए कि पांच साल से आप सिर्फ भाषण दे रहे हैं, उनको रोजगार नहीं दे पाए।
  • आज नरेंद मोदी के राज में 45 साल की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है।
  • मोदी जी, आप देश को बताइए जब चीन की सेना डोकलाम में घुस गयी थी, तब आप चीन के राष्ट्रपति के साथ झूला झूल रहे थे। 


वहीं इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने गोवा में परंपरागत मछुआरों के एक समूह को आश्वासन दिया कि अगर इस साल केंद्र में उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो मत्स्य पालन के लिए एक अलग केंद्रीय मंत्रालय बनाया जाएगा। उन्होंने खनन पर निर्भर लोगों, पारंपरिक मछुआरों, तटीय विनियमन क्षेत्र (सीआरजेड) अधिसूचना में हालिया संशोधन और वास्को शहर में कोयला प्रबंधन का विरोध करने वाले पर्यावरणविदों के साथ शनिवार को कई बैठकें कीं। 

vasudha

Advertising