थाली बजाने, दिया जलाने की बजाय कोरोना योद्धाओं को सुरक्षा दो मोदी सरकार: राहुल गांधी

Friday, Sep 18, 2020 - 11:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नरेंद्र मोदी सरकार पर हमले तेज होते जा रहे हैं। अब इस बार उन्होंने  कोरोना योद्धाओं का डाटा नहीं होने को लेकर सरकार को घेरा। राहुल ने पूछा कि कोरोना वॉरियर का इतना अपमान क्यों किया जा रहा है?

राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि प्रतिकूल डाटा-मुक्त मोदी सरकार! थाली बजाने, दिया जलाने से ज़्यादा ज़रूरी हैं उनकी सुरक्षा और सम्मान। मोदी सरकार, कोरोना वॉरियर का इतना अपमान क्यों? गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कोरोना योद्धाओं के डाटा के संबंध में राज्यसभा में कहा था कि स्वास्थ्य सेवाएं राज्य सरकार के अंतर्गत हैं, इसलिए केंद्र के पास इस बारे में कोई आंकड़ा नहीं है। 

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भी केंद्र सरकार पर महामारी के कारण डॉक्टरों और हेल्थकेयर वर्कर्स के बलिदान के प्रति उदासीन रहने का आरोप लगाया। IMA ने कहा कि भारत की तरह किसी भी राष्ट्र ने इतने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को नहीं खोया है।

vasudha

Advertising