महाराष्ट्र मामले पर दोनों सदनों में हंगामा, राहुल गांधी बोले- लोकतंत्र की हत्या हुई

Monday, Nov 25, 2019 - 07:33 PM (IST)

नई दिल्लीः महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के चलते लोकसभा की बैठक दोपहर 12 बजे तक और राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैं आज यहां सवाल पूछने आया था लेकिन सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हुई है इसलिए मेरे सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है।

राहुल गांधी के बयान के बाद लोकसभा में भारी हंगामा हुआ और सरकार के खिलाफ बैनर-पोस्टर लहराए गए। लोकसभा अध्यक्ष लगातार शाति की अपील करते रहे जब सदस्य नहीं माने तो स्पीकर ओम बिरला ने विरोध कर रहे सदस्यों को सदन से बाहर निकालने का निर्देश दिया और सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया।

Seema Sharma

Advertising