राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस, बोले राफेल पर डिबेट से क्यों भागे मोदी

Friday, May 17, 2019 - 05:59 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय से आज कांफ्रेंस की। इस दौरान राहुल ने एक बार फिर राफेल का जिक्र किया, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उनसे राफेल पर डिबेट से क्यों भाग रहे हैं। सरकार गठन के सवाल पर राहुल ने कहा इसका फैसला 23 मई के बाद लिया जाएगा। चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आयोग पूर्ण रूप से पक्षपात कर रहा है ऐसा इतिहास में कभी नहीं हुआ। मीडिया से राहुल गांधी ने कहा कि सवाल पूछने में निष्पक्ष रहे। उन्होंने कहा कि मुझसे न्याय योजना के लिए पैसा कहां से आएगा, ये सब सवाल पूछते रहे और पीएम से आम खाने के तरीके और कपड़ों पर सवाल से आगे बढ़ मुद्दों पर सवाल नही पूछे।


उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा,'सोनिया गांधी जी और मनमोहन सिंह का बहुत अनुभव है। मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं कि अनुभवी लोगों दरकिनार कर दूं। हम सोनिया जी के अनुभव का फायदा उठाएंगे।' प्रधानमंत्री पद के सवाल पर गांधी ने कहा, ‘मैंने बहुत स्पष्ट किया है। 23 मई को जनता जो भी फैसला करेगी हम मानेंगे। उससे पहले कुछ नहीं कहेंगे।'

 

shukdev

Advertising