राहुल गांधी की PM मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, कहा- युवा इसको डंडा मारेंगे

Wednesday, Feb 05, 2020 - 11:55 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के लिए आठ फरवरी को होने वाले मतदान से पहले पूर्वी दिल्ली के कोंडली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आपत्तिजनक टिप्पणी की है। रोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए बुधवार को राहुल अपनी मर्यादा भूल बैठे। उन्होंने कहा,'ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है, 6 महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा। हिंदुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे, इसको समझा देंगे कि हिंदुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता।'


राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने 15 साल (1998-2013) के शासन में दिल्ली को मेट्रो सहित आधुनिक ढांचागत सुविधाएं दीं। उन्होंने कहा,‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल की राजनीति नफरत के आसपास घूमती है। मोदी और केजरीवाल का एक ही फंडा (रणनीति) है- लोगों को बांटो। चांदनी चौक में आयोजित दूसरी चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा कि युवाओं का सबसे बड़ा डर बेरोजगारी है। उन्होंने कहा,‘वह (मोदी) इस भय का लाभ उठाते हैं। वह नहीं चाहते कि युवाओं को रोजगार मिले क्योंकि यह उनकी राजनीति के लिए ऑक्सीजन का काम करता है।'


अमित शाह को बताया ‘कूड़ा'

भाजपा पर निशाना साधते राहुल गांधी ने कहा कि देशभक्ति अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने और श्वेत क्रांति, हरित क्रांति और सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति के जरिए भारत को समृद्ध बनाना है। उन्होंने कहा, ‘अब, वास्तविक देशभक्ति युवाओं को रोजगार देना है और मैं उसे पूरा करूंगा।' केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने लोगों को सलाह दी कि वे उनका भाषण नहीं सुने क्योंकि वह कुछ नहीं केवल ‘कूड़ा' है। उन्होंने कहा कि मोदी और केजरीवाल का भाषण कुछ और नहीं केवल ‘‘झूठ''है। शीला दीक्षित नीत कांग्रेस सरकार को याद करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि तीन बार मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने कभी शिकायत नहीं की या केजरीवाल की तरह बहाने नहीं बनाए।
 

shukdev

Advertising