राहुल गांधी की जान को खतरा, कांग्रेस महासचिव ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 09:37 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जान का खतरा है और भाजपा प्रवक्ता प्रिंटू महादेव ने गांधी को जान से मारने की बात कही है। वेणुगोपाल ने रविवार को शाह को पत्र लिखकर इस बात का जिक्र किया कि केरल के एक निजी चैनल डिबेट शो में भाजपा प्रवक्ता प्रिंटू महादेव द्वारा राहुल गांधी को जान से मारने की बात कही गई हैं।
उन्होंने लिखा ' अमित शाह जी, मैं आपका ध्यान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को एक न्यूज़ चैनल पर एक बहस के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता प्रिंटू महादेव द्वारा जान से मारने की धमकी की ओर आकर्षित करने के लिए पत्र लिख रहा हूं।' उन्होंने लिखा 'प्रिंटू महादेव ने खुलेआम घोषणा की 'राहुल गांधी के सीने में गोली मार दी जाएगी।' ये न तो ज़बान फिसली है और न ही लापरवाही से कही गई अतिशयोक्ति है। यह विपक्ष के नेता और भारत के अग्रणी राजनीतिक नेताओं में से एक के खिलाफ एक सोची-समझी और मौत की धमकी है।'
उन्होंने कहा 'सत्तारूढ़ दल के एक आधिकारिक प्रवक्ता द्वारा कहे गए ऐसे ज़हरीले शब्द न केवल श्री गांधी के जीवन को तत्काल खतरे में डालते हैं, बल्कि संविधान, कानून के शासन और हर नागरिक को दिए जाने वाले बुनियादी सुरक्षा आश्वासन को भी कमजोर करते हैं। यह धमकी जानबूझकर फैलाए गए, नफ़रत के ज़हरीले माहौल का प्रतीक है जो विपक्ष के नेता को बिना सोचे-समझे हिंसा का शिकार बना सकता है। ऐसे में, आपकी ओर से तुरंत कारर्वाई करने की मांग करता हूं।'