सुप्रीम कोर्ट पहुंचा राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता का मामला, अगले हफ्ते हो सकती है सुनवाई

Thursday, May 02, 2019 - 12:52 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। यूनाइटेड हिंदू फ्रंट और हिंदू महासभा ने सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर याचिका दायर की है। कोर्ट इस मामले में अगले हफ्ते सुनवाई करेगा। यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के जयभगवान गोयल और हिंदू महासभा के चंद्रप्रकाश कौशिक द्वारा दाखिल की गई याचिका में कहा गया है कि गृह मंत्रालय इस बारे में मिली शिकायत पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और राहुल को चुनाव लड़ने से आयोग्य करार दिया जाए। इतना ही नहीं याचिका में राहुल के नाम को मतदान सूची से भी हटाने को कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को नोटिस जारी करके 15 दिन में उनकी नागरिकता पर जवाब देने को कहा था। हालांकि कांग्रेस ने इस नोटिस पर कहा कि राहुल भारत में जन्मे हैं और उनके पास भारत की नागरिकता है। दरअसल राहुल ने अपने सहयोगी के साथ बैकऑप्स लिमिटेड नामक कंपनी का सन् 2003 में ब्रिटेन में रजिस्ट्रेशन कराया था, इसमे जो दस्तावेज दाखिल किए गए उसमें राहुल को ब्रिटिश नागरिक बताया गया था।

Seema Sharma

Advertising