राहुल गांधी को अयोग्य करार दिया जाना भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला दिन: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे

Thursday, Mar 30, 2023 - 08:33 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार को कहा कि लोकसभा सदस्यता से राहुल का अयोग्य ठहराया जाना भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला दिन था। खरगे ने कहा कि गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने की शुरुआत से लेकर पूरे मामले में ‘हेराफेरी' की गई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी भाषण के दौरान की गई टिप्पणी के लिए राहुल के खिलाफ यह मामला दर्ज कराया गया था जिसका अंत उनकी अयोग्यता के रूप में हुआ।

खरगे ने कहा कि राहुल को दोषी ठहराये जाने के अगले दिन ही उन्हें अयोग्य ठहरा दिया गया। खरगे यहां अस्पृश्यता के खिलाफ पुनर्जागरण आंदोलन और मंदिर तक पहुंच से जुड़े ‘वैकोम सत्याग्रह' के साल भर चलने वाले शताब्दी समारोह के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सरकार की हेराफेरी की ओर इंगित करना होगा और यदि आप पूरे मामले की 'टाइमलाइन'देखें तो यह स्पष्ट हो जाएगा।" कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के कृत्य निंदनीय हैं जो हमारे देश के लोकतांत्रिक मानकों को बर्बाद करके तानाशाही शासन की तरफ धकेलते हैं।

 

rajesh kumar

Advertising