Rahul Gandhi press Conference Live: राहुल गांधी बोले - EC को कर्नाटक CID ने 18 महीनों में 18 बार चिट्ठियां लिखीं, कोई जवाब नहीं मिला
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 11:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राहुल गांधी ने दिल्ली में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरु कर दी है। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले ECI पर हमला बोला है। बताया जा रहा है कि ये कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली के इंदिरा भवन ऑडिटोरियम में होगी। माना जा रहा है कि राहुल गांधी इस दौरान 'वोट चोरी' से जुड़े कुछ नए सबूत या बड़े खुलासे पेश करेंगे। कॉन्फ्रेंस के राहुल गांधी बोले कि- मैं बताउंगा वोट का खेल कैसे हुआ?
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़े Live updates यहां देखें-
Live update: राहुल गांधी बोले- यह मेरा काम नहीं, संस्थाएं नाकाम'
राहुल गांधी ने कहा,"ईमानदारी से कहूं तो जो मैं यहां कर रहा हूं, वह मेरा काम नहीं है। मेरा काम लोकतांत्रिक व्यवस्था में हिस्सा लेना है, इसकी रक्षा करना नहीं।" उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र की रक्षा करना भारत की संस्थाओं का काम है, लेकिन वे ऐसा नहीं कर रही हैं, इसलिए उन्हें यह करना पड़ रहा है। राहुल गांधी ने दावा किया कि अगले 2-3 महीनों में उनकी टीम एक ऐसी प्रेजेंटेशन देगी, जिससे यह साबित हो जाएगा कि भारत में हर राज्य में और हर लोकसभा चुनाव में वोट चोरी हुई है। उन्होंने कहा कि इस प्रेजेंटेशन को देखने के बाद किसी को भी इस बात में कोई शक नहीं रहेगा।
11.57a.m: CID की 18 चिट्ठियों पर नहीं मिला जवाब
राहुल गांधी ने आज मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयुक्त वोट चोरी करने वालों की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने अपने आरोप के समर्थन में सबूत भी पेश किए। उन्होंने बताया कि कर्नाटक में वोट चोरी के मामले की जांच चल रही है और कर्नाटक की CID ने 18 महीनों में चुनाव आयोग को 18 चिट्ठियां लिखी हैं, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।
11.37a.m: राहुल गांधी का बड़ा आरोप-
राहुल गांधी ने आज एक और बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के आलंद में 6,018 मतदाताओं के नाम हटाने के लिए फर्जी आवेदन किए गए। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि ये आवेदन उन लोगों के नाम पर दाखिल किए गए, जिन्होंने खुद कभी आवेदन नहीं किया था। उनका कहना है कि ये काम अपने आप एक सॉफ्टवेयर के जरिए किया गया।
11.35 a.m: कांग्रेस मतदाताओं को निशाना बनाने का आरोप
राहुल गांधी ने दावा किया कि ये सारे आवेदन कर्नाटक से बाहर अलग-अलग राज्यों के मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करके किए गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि इस काम का मकसद कांग्रेस मतदाताओं को निशाना बनाकर उन्हें वोटर लिस्ट से हटाना था।
11.33 a.m: राहुल गांधी बोले-
राहुल गांधी ने एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, "भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों की रक्षा कर रहे हैं, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया है।" उन्होंने कहा कि वो 100% सच बोलेंगे। उन्होंने बताया,"मैं ऐसा इंसान हूं जो अपने देश और संविधान से प्यार करता है। मैं लोकतांत्रिक प्रक्रिया की रक्षा कर रहा हूं।" उन्होंने यह भी कहा कि वह जो भी कहेंगे, वह पूरी तरह से सबूतों पर आधारित होगा, जिसे कोई भी जांच सकता है।
11.27 a.m: वोटर लिस्ट से नाम हटाने का आरोप
राहुल गांधी ने दावा किया कि voter's list से लाखों नाम हटा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह काम एक सोची-समझी साजिश के तहत किया गया है। इस साजिश में लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। ज्यादातर दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और ओबीसी के वोटों को निशाना बनाया जा रहा है।
11.20.a.m: कर्नाटक में वोट डिलीट होने का आरोप
राहुल गांधी ने कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां 6,018 वोट हटाने की कोशिश की गई। राहुल गांधी के मुताबिक ये वोट गलती से पकड़े गए। उन्होंने बताया कि एक BLO अधिकारी ने देखा कि उसके चाचा का वोट गायब है। जांच के दौरान पता चला कि यह काम उसके पड़ोसी ने किया है। लेकिन पड़ोसी को खुद इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
किसी 'ताकत' ने किया सिस्टम हाईजैक
राहुल गांधी ने कहा कि न तो जिसने वोट हटाया और न ही जिसका वोट हटाया गया, दोनों को इसके बारे में कुछ पता था। इसका मतलब है कि किसी और ताकत ने सिस्टम को अपने कब्जे में लेकर वोटों को हटाया है।