भाजपा सांसद बोले- 6 दिन पहले इटली से लौटे हैं राहुल गांधी, कोरोना वायरस की हो जांच

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2020 - 01:17 PM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा सांसद रमेश बिधुड़ी ने दंगा प्रभावित इलाकों के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता को पहले तो यह बताना चाहिए कि कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इटली से लौटने के बाद उन्होंने अपनी जांच करवाई थी या नहीं। दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद बिधुड़ी ने संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रामक रोग है, ऐसे में राहुल गांधी को लोगों के बीच जाने से पहले अपनी गहन जांच करवानी चाहिए थी। बता दें कि राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली हिंसा के प्रभावित इलाकों का दौरा किया।

PunjabKesari

बिधुड़ी ने कहा कि राहुल गांधी हाल में इटली से लौटे हैं। मैं नहीं जानता कि एयरपोर्ट पर उनकी जांच हुई है या नहीं। उन्हें लोगों के बीच जाने से पहले यह बताना चाहिए कि उन्होंने कोरोना वायरस की जांच करवाई या नहीं। लोगों की सुरक्षा के लिए यह आवश्यक है। देश में अब तक कोरोना वायरस के 29 मामले सामने आए हैं जिनमें से 16 इटली से आए पर्यटक सामिल हैं। वहीं कांग्रेस की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है कि राहुल गांधी हाल में किसी यात्रा पर थे या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News