राहुल गांधी ने EC को दिया 11 पन्नों का जवाब, कहा- कांग्रेस के साथ न करें भेदभाव

Saturday, May 11, 2019 - 01:33 PM (IST)

नेशनल डेसक: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आचार संहिता का उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग को जवाब​ दिया है। उन्होंने 11 पन्नों के जवाब में कहा कि आदिवासियों के बारे में जो बयान दिया था उसमें आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया गया है। 

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के कारण बताओ नोटिस के जवाब में कहा कि उन्होंने भारतीय वन कानून में प्रस्तावित संशोधन को अपने एक राजनीतिक भाषण में संक्षिप्त कर सरल ढंग से समझाने का प्रयास किया था। उन्होंने आयोग से यह भी कहा कि उनकी मंशा अपुष्ट तथ्यों का बयान कर लोगों को बहकाने की नहीं थी। उनके खिलाफ शिकायत इसलिए दर्ज की गयी ताकि उन्हें लोकसभा चुनावों से अलग हटाया जा सके। 

राहुल ने चुनाव आयोग से यह भी कहा है कि वह आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी शिकायतों का निपटारा करते वक्त निष्पक्ष रहे और कांग्रेस के खिलाफ भेदभावपूर्ण रवैया न अपनाए। उनकी दलील है कि वह वन कानून 1927 की धारा 66 में संशोधन के सरकारी प्रस्ताव पर अपने भाषण की रौ में बोल रहे थे। 

दरअसल मध्य प्रदेश के शहडोल में 23 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष के भाषण का उद्धरण देते हुए चुनाव आयोग ने उन्हें एक मई को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। यह नोटिस उन्हें आदर्श आचार संहिता के उस प्रावधान के तहत दिया गया था जो राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ अपुष्ट आरोप लगाने से निषेध करता है। भाजपा के दो कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी जिसके बाद मप्र के चुनाव अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गयी थी। 

vasudha

Advertising