मोदी की चुप्पी पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, कहा- महामारी के सामने पीएम ने किया सरेंडर

Saturday, Jun 27, 2020 - 04:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के मोदी सरकार पर हमले आए दिन तेज होते जा रहे हैं। अब देश में कोरोना वायारस के बढ़ते मामलों को लेकर उन्होंनेे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है। राहुल गांधी के अनुसार कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पीएम मोदी ने सरेंडर कर दिया है। 

 
राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा कि तेजी से फैल रहे कोरोना को हराने के लिए सरकार के पास योजना नहीं है। देश के कई नए हिस्सों में कोरोना तेजी से फैल रहा है, जिसे लेकर पीएम मोदी मौन है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि  पीएम ने महामारी के सामने आत्मसमर्पण और इससे निपटने से इंकार कर दिया है.


बता दें कि राहुल गांधी पिछले ​कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों और कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार को घेरते आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में पेट्रोल-डीजल की तुलना लॉकडाउन से करते हुए कहा था कि सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को 'अनलॉक' कर दिया है।

vasudha

Advertising