राहुल गांधी साबित करें...वीर दामोदर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी?: सावरकर के पोते ने किया चैलेंज

Tuesday, Mar 28, 2023 - 07:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हिंदुत्व विचारक वीर दामोदर सावरकर पर बयान देकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर से विवादों में है। दरअसल,  वीर दामोदर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने राहुल गांधी कौ चैलेंज दिया है कि वह यह साबित करें कि वीर दामोदर सावरकर ने मापी मांगी थी।

रंजीत सावरकर ने नाराजगी जताई और सोमवार (27 मार्च) को उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। सावरकर ने कहा, राहुल गांधी इस बात के प्रमाण दें कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि वह सावरकर नहीं हैं. मैं उनको चुनौती देता हूं कि वह सावरकर के माफी मांगने का कोई सबूत दिखाएं।

 गौरतलब है कि राहुल गांधी ने बीते हफ्ते शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि वह सरकार से डरेंगे नहीं, सरकार उनको डरा नहीं सकती है. उन्होंने सूरत में आपराधिक मानहानि मामले में सरकार से माफी इसलिए नहीं मांगी है क्योंकि उनका नाम गांधी है, सावरकर नहीं। 

राहुल के इसी बयान पर सावरकर के पोते ने ने नारजगी जताते हुए मांग की कि देशभक्तों के नाम का उपयोग राजनीति चमकाने के लिए करना गलत है और इस मामले पर उनपर कार्रवाई होनी चाहिए।

बता दें कि बीते हफ्ते  24 मार्च को सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराया और इसके बाद उन्हें दो साल कैद की सजा सुनाई। जिसके बाद लोकसभा में राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द कर दिया गया था। 

Anu Malhotra

Advertising